पॉवर लिफ्टिंग के नेशनल ट्रायल में चयनित हुए यशपाल, मनीष और हेमंत:
मथुरा। उत्तर प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा कानपुर में आयोजित नेशनल ट्रायल में मथुरा के यशपाल शर्मा, मनीष शर्मा एवं हेमंत यादव ने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंडियन पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा वासेपुर महाराष्ट्र में नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। ये खिलाड़ी मथुरा पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनंत उत्कर्ष उपाध्याय के सानिध्य में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस उपलब्धि पर श्रीबांके बिहारी शिक्षा समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किया।
संस्था के अध्यक्ष रवि कुमार पाराशर, आरोहम सोशल वेलफेयर एंड डिजिटल एजुकेशन सोसाइटी के सचिव रवि शंकर गोस्वामी, संस्था के ज्वाइंट सचिव हरिओम दीक्षित, हरियाल एंड जनरल मिल्स के मैनेजर दिनेश चंद्र शर्मा, कुमारी नेहा वर्मा, कुमारी सोनिया शर्मा, शशि शर्मा आदि उपस्थित रहे।