शहीदों की पत्नी को किया सम्मानित

शहीदों की पत्नी को किया सम्मानित:


छाता (मथुरा)। श्री बृज पुष्प जीव सेवा ट्रस्ट द्वारा वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दूसरी बार भगत सिंह पार्क में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।


 

कथा के अंतिम दिन पूर्व मंत्री ठा. तेजपाल सिंह ने शहीदों की पत्नी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर देवी चरन शर्मा अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, खेम चंद शर्मा, नगेश महासचिव ने कहा कि जनपद में 82 सैनिक अब तक शहीद हो चुके हैं। इनमें से 13 शहीद छाता तहसील के हैं। लज्जावती पत्नी शहीद नारायन सिंह निवासी पैगांव, धौरा देवी शहीद जगन्नाथ निवासी रान्हेरा, राजबती पत्नी शहीद सतवीर सिंह निवासी छाता, कमलेश शहीद मान सिंह निवासी सांचौली, सुमन देवी शहीद नाहर सिंह निवासी सेही, जगपाल सिंह पिता शहीद दिलबाग सिंह निवासी कौकेंरा, धर्मवती शहीद हेमराज निवासी खैरार, सत्यप्रकाश पिता शहीद कुलदीप सिंह, रचना देवी शहीद विक्रम सिंह निवासी लाड़पुर, नीतू शहीद रामवीर सिंह निवासी हुलवाना, सुक्का शहीद नन्नू सिंह निवासी शेरगढ़, त्रिवेनी शहीद कालीचरन निवासी चौमुंहा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
चेयरमैन चंद्रप्रकाश बॉबी, वीरी सिंह जादौन, कैप्टन निरंजन प्रसाद, भंवर सिंह, जवाहर लाल, सूबेदार सुरेंद्रपाल सिंह, दशरथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंगद, धर्मवीर प्रधान, सियाराम पांडेय, रेवती सिंह, सूर्यदेव, लेखराज सिंह जादौन, त्रिलोकी, कृपाशंकर शर्मा, किशन सिंह आदि उपस्थित थे। शुक्रवार को भागवत भंडारे के साथ संपन्न होगी।