उद्योग व्यापार मंडल ने नगर की समस्याओं का समाधान करने हेतू ए0एस0पी0 गोपाल चौधरी को सौंपा ज्ञापन

उद्योग व्यापार मंडल ने नगर की समस्याओं  का समाधान करने  हेतू ए0एस0पी0 गोपाल चौधरी को सौंपा ज्ञापन
  बता दे कि अधिकतर आम आदमी बेखोफ होकर कानून का खुला उलंघन करते हुए हर प्रकार का वो गलत काम करने पर आमादा है। जिससे आमजनो को परेशानी होती है। ओर कानून के रखवाले भी चुपचाप बैठै देखते रहते हैं।  कानून के रखवाले भी जब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाते जब तक की कोई अनहोनी घटना नहीं घट जाती। 
   उसी को लेकर उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो  ने नगर में हो रही अव्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन ए0एस0पी गोपाल चौधरी को थाने में सौंपा। ओर नगर में हो रही समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ओर  कहा कि आप इन सभी समस्याओं पर ध्यान देकर जल्द से जल्द निपटारा कराये ताकी नगर में हो रही  अव्यवस्था व ई रिक्शा द्वारा अतिक्रमण पर लगाम लग सके। 
   इन सभी पदाधिकारीयो ने ज्ञापन सौंपते समय कया कया कहा उसे आप इस सभी विडियो के माध्यम से सुनिये व देखिए। 
  आज इस ज्ञापन को सौंपते समय इटवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नवीन राजपूत व महामंत्री नितिन जैन के साथ  कमल जैन, संजय वर्मा आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।