मुरादनगर की ईदगाह कालोनी मे गणतंत्र दिवस पर किया गया ध्वजारोहण
मुरानगर। मदरसा दारुलउलूम सादिया फिरदौस मस्जिद चौड़ा खडंजा ईदगाह कालोनी मुरादनगर में हर वर्ष की तरह बच्चों ने कौमी तराना पेश किया और रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने देश की एकता और अखंडता पर जोर देकर कहा अपने मुल्क की तरक्की के लिए आपसी भाईचारे की जरूरत है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि इंडिया इस्टाईल फैस्ट के डायरेक्टर राजीव बिल्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान, मदरसा मोहतमीम कारी खलील मौलाना, रिजवान मुफ्ती असद, मौलाना जिकरया, कारी अमीर, कारी जुबेर, मौलाना असजद, मुफ्ती शहाआलम, मास्टर एहतेशाम मास्टर आबिद आदि मौजूद रहे।